भारत में टेस्ला की एंट्री, मुंबई में पहला शोरूम जुलाई में

भारत में इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में एक बड़ा मोड़ आने वाला है, क्योंकि टेस्ला जुलाई में मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी अब दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में कदम रखने जा रही है। यह कदम यूरोप और चीन में गिरती बिक्री के बीच टेस्ला के लिए एक नए बाज़ार को तलाशने का प्रयास है।

कंपनी ने चीन से मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव SUV को आयात किया है, जो दुनिया की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV मानी जाती है। इसके साथ ही नीदरलैंड से सुपरचार्जर कंपोनेंट्स, एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज भी भारत पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली में भी जल्द ही दूसरा शोरूम खोला जाएगा। मॉडल Y की 526 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज, 4.6 सेकंड में 0 से 96 किमी/घंटा की स्पीड और अत्याधुनिक फीचर्स भारतीय ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं।

टेस्ला की भारत में एंट्री की अटकलें पिछले कुछ वर्षों से लगाई जा रही थीं, लेकिन उच्च आयात शुल्क और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को लेकर टकराव बना हुआ था। फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एलन मस्क की मुलाकात के बाद यह गतिरोध खत्म हुआ और भारत में प्रवेश का रास्ता साफ हुआ। इस लॉन्च के साथ ही भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को एक नया मुकाम मिल सकता है।

ताज़ा खबर

दुनिया पर राज करतीं रिलायंस, एनवीडिया, टोयोटा

LAC पर तैयार दुनिया का सबसे ऊंचा एयरबेस

शाहरुख खान को क्यों लगा- शायद मैं अच्छा बाप नहीं हूं

क्या ‘सैयारा’ कोरियन फिल्म की कॉपी है? उठे सवाल