अहमदाबाद हादसा: एयर इंडिया CEO ने रखरखाव पर दी सफाई

12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेकऑफ के 59 सेकेंड बाद ही मेघानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भयावह हादसे में 270 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कई डॉक्टर और मेडिकल छात्र शामिल थे। हादसे में 242 सवारों में केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा।

इस हादसे के बाद उड़ान सुरक्षा को लेकर सवाल उठे तो एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का मेजर चेकअप जून 2023 में किया गया था। इसके बाद मार्च और अप्रैल 2025 में दोनों इंजनों की अलग-अलग मरम्मत और जांच भी हुई थी। उन्होंने कहा, “उड़ान से पहले विमान में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं थी, और यह तकनीकी रूप से उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार था।”

विल्सन ने यह भी जानकारी दी कि हादसे के बाद DGCA ने 14 जून को जांच के निर्देश दिए। इसके तहत एयर इंडिया के सभी 33 बोइंग 787 विमानों की जांच शुरू की गई, जिनमें से 26 को सेवा में लौटने की मंजूरी मिल चुकी है। DGCA की पुष्टि के अनुसार, एयर इंडिया का रखरखाव प्रणाली और बोइंग 787 बेड़ा सुरक्षा मानकों पर खरा उतरता है। हालांकि, दुर्घटना की वास्तविक वजह का खुलासा अभी आधिकारिक जांच रिपोर्ट के बाद ही होगा।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में