TVS iQube ने बेचे 6 लाख यूनिट, बना भारत का EV किंग

देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में TVS iQube ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि इस ई-स्कूटर की कुल बिक्री अब 6.26 लाख यूनिट्स तक पहुंच चुकी है। आश्चर्य की बात यह है कि जहां पहले 3 लाख यूनिट्स की बिक्री में 52 महीने लगे थे, वहीं अगली 3 लाख यूनिट्स सिर्फ 13 महीनों में बिक गईं। इससे स्पष्ट है कि iQube की मांग में जबरदस्त उछाल आया है, और यह लगातार दो महीनों से देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बना हुआ है।

जनवरी 2020 में लॉन्च हुए TVS iQube को शुरुआत में धीरे-धीरे लोकप्रियता मिली, लेकिन अब यह भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है जिसने 6 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। मई 2025 के पहले दो दिनों में ही 27,642 यूनिट्स बिक गईं, जिससे कुल आंकड़ा 6.26 लाख हो गया। SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, FY2025 में iQube की बिक्री 2.72 लाख यूनिट्स रही, जो कंपनी की कुल स्कूटर बिक्री का 15% हिस्सा है।

TVS मोटर कंपनी के लिए FY2025 बेहद सफल रहा, जहां कंपनी ने कुल 18.13 लाख स्कूटर बेचे और 26% मार्केट शेयर हासिल किया। कंपनी अब iQube को इंडोनेशिया जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च करने की तैयारी में है। TVS iQube की बढ़ती लोकप्रियता से यह साफ है कि भारतीय ग्राहक अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर अधिक गंभीर हैं और विश्वसनीय ब्रांड्स की ओर रुख कर रहे हैं।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में