मैनचेस्टर में रच सकते हैं इतिहास रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। इंग्लैंड में अब तक 27 पारियों में 40.95 की औसत से 942 रन बना चुके जडेजा को टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 58 रनों की जरूरत है। अगर वह यह कारनामा कर लेते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गैरी सोबर्स के बाद नंबर 6 से 11 तक बल्लेबाजी करते हुए यह मुकाम हासिल करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

सीरीज में अब तक जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने तीन मैचों में 109 की औसत से 327 रन बनाए हैं, जिसमें लगातार चार अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले यह कारनामा सौरव गांगुली और ऋषभ पंत ही कर पाए थे। जडेजा की फॉर्म ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशानी में डाला है और मैनचेस्टर में उनका बल्ला एक बार फिर भारत के लिए निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

वहीं, यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है, क्योंकि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। भारत को सीरीज बराबर करने के लिए इस टेस्ट में जीत जरूरी है। हालांकि मैनचेस्टर में भारत को अभी तक कोई टेस्ट जीत नहीं मिली है, लेकिन जडेजा जैसे खिलाड़ी की मौजूदगी उम्मीद की सबसे बड़ी वजह बन सकती है।

ताज़ा खबर

अमिताभ को जया ने कहा ‘तीसरा बच्चा’, जानें वजह

रिलायंस पावर का मुनाफा छलांगा मारकर पहुंचा ₹44.68 करोड़

मैनचेस्टर में इतिहास रचने के करीब जसप्रीत बुमराह

28 साल बाद फिर छाया ‘बॉर्डर’ का जादू