इंग्लैंड महिला टीम की कप्तानी में बदलाव, भारत को बढ़त

लंदन। भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की महिला टी20 सीरीज के बीच इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट कमर की चोट के कारण शेष दो मुकाबलों से बाहर हो गई हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि ब्रंट को आराम की सलाह दी गई है, जिससे वह आगामी वनडे सीरीज तक फिट हो सकें। उनकी अनुपस्थिति में अनुभवी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जो पहले ही तीसरे मुकाबले में टीम का नेतृत्व कर चुकी हैं।

भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है और उसके खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। पहले मैच में स्मृति मंधाना की विस्फोटक बल्लेबाज़ी और दूसरे में जेमिमा रोड्रिग्स व अमनजोत कौर की अर्धशतकीय पारियों ने टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वापसी जरूर की, लेकिन सिवर-ब्रंट की चोट ने मेज़बान टीम की रणनीति को झटका दिया है। अब टैमी ब्यूमोंट को लगातार दो अहम मुकाबलों में टीम का नेतृत्व करना होगा।

सीरीज का चौथा मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा, जो निर्णायक साबित हो सकता है। भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी। ऐसे में इंग्लैंड के लिए कप्तानी बदलाव और ब्रंट की गैरहाज़िरी एक बड़ी चुनौती है, जबकि भारत को इससे अतिरिक्त मनोबल मिल सकता है। अब देखना होगा कि बचे हुए मैचों में इंग्लैंड वापसी कर पाता है या भारत इतिहास रचता है।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में