तेहरान में इजराइली हमला, खामेनेई का बंकर निशाने पर?

ईरान की राजधानी तेहरान मंगलवार रात जोरदार धमाकों से दहल उठी, जब इजराइली फाइटर जेट्स ने लवीजान इलाके समेत कई संवेदनशील स्थलों पर बमबारी की। लवीजान को ईरान के सैन्य व मिसाइल कार्यक्रम का केंद्र माना जाता है, जहां अयातुल्ला अली खामेनेई का गुप्त सुरक्षा बंकर भी स्थित है। हालांकि खामेनेई का सार्वजनिक संदेश हमले के कुछ घंटे पहले रिकॉर्ड किया गया था, जिससे उनके ठिकाने पर सवाल उठ रहे हैं।

ईरानी इंटरनेशनल मीडिया ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि धमाके इतने तेज थे कि कई इलाकों की खिड़कियां तक कांप उठीं। नोबोनयाद, पर्दीस फेज-8, शहरक-ए-एस्तेगलाल और शाहरान जैसे इलाकों में विस्फोट के वीडियो भी सामने आए हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक खोजीर और पारचिन जैसे सैन्य अड्डों पर भी बमबारी की गई। ये वही क्षेत्र हैं जहां ईरान का मिसाइल उत्पादन और ईंधन डिपो स्थित हैं।

हालांकि, ईरानी सरकार ने अब तक इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पहले ही संकेत दिया था कि यह संघर्ष खामेनेई के अंत तक जारी रहेगा। मौजूदा हालात संकेत दे रहे हैं कि तेहरान हमला सिर्फ एक सामरिक कार्रवाई नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव की एक नई और खतरनाक कड़ी बन सकता है।

ताज़ा खबर

‘हथियार व्यापार’ से चलता है नॉर्थ कोरिया का खजाना

20 साल कोमा में रहने वाले ‘स्लीपिंग प्रिंस’ का निधन

फ्लाइट में बुज़ुर्ग की जान बचाई आर्मी डॉक्टर ने

चीन का ब्रह्मपुत्र डैम प्रोजेक्ट बढ़ा रहा भारत-बांग्लादेश की चिंता