शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा फिर टली, 22 जून से पहले नहीं उड़ान

वॉशिंगटन, 18 जून — भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की बहुप्रतीक्षित अंतरिक्ष यात्रा एक बार फिर टल गई है। पहले यह यात्रा 19 जून को निर्धारित थी, जिसमें शुभांशु सहित चार अंतरिक्षयात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजा जाना था। परंतु मंगलवार को नासा, स्पेसएक्स और एक्सियॉम स्पेस ने संयुक्त बयान में स्पष्ट कर दिया कि 22 जून से पहले इस मिशन का प्रक्षेपण संभव नहीं है।

एक्सियॉम स्पेस के अनुसार, “फिलहाल कोई लक्ष्य तय नहीं किया गया है जो 22 जून से पहले लॉन्च की गारंटी दे सके।” भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भी इस बदलाव की पुष्टि की है। शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा पहले ही कई बार विलंबित हो चुकी है। कभी खराब मौसम तो कभी तकनीकी खामी जैसे कारण लगातार सामने आते रहे हैं। इससे पहले 11 जून को भी एक बूस्टर टेस्ट के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन लीक होने के चलते मिशन टालना पड़ा था।

गौरतलब है कि यह मिशन, स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया जाना है, जिसकी जिम्मेदारी नासा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर को सौंपी गई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि बार-बार की देरी अंतरिक्ष मिशनों की जटिलता को दर्शाती है। अंतरिक्ष यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बाधा की सावधानीपूर्वक समीक्षा जरूरी होती है, ताकि सुरक्षा से कोई समझौता न हो।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में