मोदी-ट्रंप की 35 मिनट बातचीत में उठा संघर्षविराम मुद्दा

नई दिल्ली: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान निर्धारित मुलाकात रद्द होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फोन बातचीत हुई। करीब 35 मिनट चली इस चर्चा में दोनों नेताओं ने आतंकवाद, भारत-पाकिस्तान संबंध, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और संघर्षविराम जैसे मुद्दों पर विस्तार से बात की। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पत्रकारों को बताया कि फोन पर गहन और स्पष्ट संवाद हुआ, जिसमें क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं साझा की गईं।

संघर्षविराम को लेकर ट्रंप के पहले दिए गए विवादित बयानों पर भी मोदी ने स्पष्ट रुख अपनाया। उन्होंने ट्रंप को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम न तो किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से हुआ, न ही इसका व्यापारिक प्रस्तावों से कोई संबंध है। यह फैसला भारत ने पूरी तरह इस्लामाबाद के अनुरोध पर, अपने रणनीतिक हितों के आधार पर लिया। मोदी ने यह भी दोहराया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी समाप्त नहीं हुआ है और वह अभी भी जारी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बातचीत के दौरान ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे ट्रंप ने स्वीकार कर लिया है। दोनों नेताओं की अगली मुलाकात अब भारत में संभावित मानी जा रही है, जो द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में एक कदम हो सकता है।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में