मिस्र में इजराइली नागरिकों की एंट्री से बढ़ा डर

ईरान और इजराइल के बीच 12 दिनों तक चली जंग भले ही थम गई हो, लेकिन इसके साये अब मिस्र तक पहुंच चुके हैं। हाल ही में हजारों इजराइली नागरिक Taba बॉर्डर पार कर मिस्र के साउथ सीनाई क्षेत्र में दाखिल हो गए हैं। कुछ पर्यटक हैं, तो कुछ हालात सामान्य होने तक यहीं रुकने की योजना बना चुके हैं। स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इस भीड़ में इजराइली जासूस या खुफिया एजेंसी मोसाद और शिन बेट के एजेंट भी शामिल हो सकते हैं। इसी आशंका के चलते साउथ सीनाई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मिस्र की खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यदि एक भी एजेंट काहिरा या अलेक्जेंड्रिया जैसे बड़े शहरों में दाखिल हो गया, तो देश की सुरक्षा को बड़ा खतरा हो सकता है। मिस्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “हमारे पास पुख्ता इनपुट हैं कि जासूसी नेटवर्क सक्रिय हो सकते हैं, इसलिए किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।” इसके चलते न केवल सुरक्षा बंदोबस्त सख्त किए गए हैं, बल्कि बॉर्डर एंट्री पर निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

वहीं दूसरी ओर, मिस्र की जनता में भी आक्रोश है। हाल ही में गाजा के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहे एक्टिविस्ट्स को मिस्र सरकार ने रोका और कईयों को डिपोर्ट भी कर दिया। वहीं इजराइली नागरिकों को खुलेआम साउथ सीनाई में प्रवेश की छूट मिली हुई है। इस दोहरे रवैये से न केवल आम जनता में रोष है, बल्कि यह मिस्र और इजराइल के बीच पहले से ही संवेदनशील रिश्तों में नई दरार डाल सकता है। पर्यटन और सुरक्षा—दोनों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

 

 

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में