हमास का लचीलापन: इजराइल को मिली बड़ी राहत

गाजा में करीब डेढ़ साल से जारी संघर्ष अब निर्णायक मोड़ पर आता दिख रहा है। सऊदी मीडिया हाउस अशरक न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हमास अब स्थायी युद्धविराम के लिए इजराइल की सबसे अहम शर्त—पूरी तरह से हथियार छोड़ने—पर विचार कर रहा है। यह संकेत इजराइल के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है। मिस्र और कतर की मध्यस्थता में जो प्रस्ताव तैयार हुआ है, उस पर हमास की ओर से जल्द आधिकारिक जवाब आने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास से अपील की है कि वह 60 दिन के युद्धविराम को स्वीकार करे। अमेरिकी गारंटी ने प्रस्ताव को हमास के लिए अधिक आकर्षक बना दिया है, क्योंकि इस अवधि में शांति कायम रखने और भविष्य की बातचीत जारी रखने का वादा किया गया है। हमास ने कहा है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर मंथन कर रहा है और जल्द रुख स्पष्ट करेगा।

हालांकि, हमास गाजा में सत्ता नहीं छोड़ना चाहता। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह हथियारों की तस्करी रोकने, निर्माण इकाइयों को बंद करने और हथियार गाजा से बाहर किसी तटस्थ स्थान पर सौंपने जैसे विकल्पों पर गंभीरता से सोच रहा है। वहीं, इजराइल का स्पष्ट रुख है कि हमास को प्रशासनिक भूमिका नहीं मिलेगी। अब देखना होगा कि यह नया मोड़ स्थायी शांति का द्वार खोल पाता है या नहीं।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में