यमन ने इजराइल पर दागी मिसाइल, बढ़ा तनाव

नई दिल्ली। पश्चिम एशिया में तनाव और गहराता जा रहा है। ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिका के हमले के बाद, यमन ने इजराइल पर सीधा हमला कर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता बिग्रेडियर जनरल याह्या सारी ने सोमवार को दावा किया कि उनकी सेना ने इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र बीर शेवा में एक सफल बैलेस्टिक मिसाइल हमला किया है। यह मिसाइल ‘जोलफागर’ बताई गई है, जिसकी मारक क्षमता काफी अधिक मानी जाती है।

जनरल याह्या सारी ने कहा कि यमन ने इससे पहले भी पिछले सप्ताह इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे जो पूरी तरह सफल रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यमन गाजा के लोगों के साथ खड़ा है और फिलिस्तीन के प्रति धार्मिक और नैतिक दायित्व निभाने से पीछे नहीं हटेगा। यमन की इस कार्रवाई को न सिर्फ सैन्य जवाबी हमला माना जा रहा है, बल्कि यह क्षेत्रीय समीकरणों को भी झकझोर देने वाला संदेश है।

ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद यमन ने खुलकर अमेरिका और इजराइल को चेतावनी दी थी कि अगर वे यमन के खिलाफ कोई कदम उठाते हैं तो उन्हें इसका जवाब युद्ध में मिलेगा। इसी क्रम में यमन की मिसाइल कार्रवाई को उसके घोषित रुख की अमलीजामा पहनाने के तौर पर देखा जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह हमला भविष्य में और बड़े संघर्ष की आहट दे सकता है।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में