मोदी का विकास मंत्र: मोतिहारी को मिला 7200 करोड़ का पैकेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी से बिहार को 7200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। इन परियोजनाओं में रेल, सड़क, सूचना प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है। पीएम मोदी ने चार नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई, जो दिल्ली, लखनऊ और मालदा जैसे शहरों को बिहार से जोड़ेंगी।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “गया को गुरुग्राम, और पटना को पुणे जैसा विकसित करेंगे।” इस दौरे में दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-राभद्रपुर रेल लाइन सहित कई रेलवे प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की गई, जिन पर कुल 4660 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा, सड़क विकास के लिए 820 करोड़ की योजनाएं घोषित की गईं, जिनमें आरा बाइपास और पटना-बक्सर हाईवे का विस्तार शामिल है।

आईटी और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम मोदी ने पटना और दरभंगा में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स का उद्घाटन किया। यह पहल युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार देगी और बिहार के तकनीकी क्षेत्र को नई दिशा देगी। जानकारों का मानना है कि इस निवेश से राज्य की आर्थिक और औद्योगिक तस्वीर बदलने की पूरी संभावना है।

ताज़ा खबर

अमिताभ को जया ने कहा ‘तीसरा बच्चा’, जानें वजह

रिलायंस पावर का मुनाफा छलांगा मारकर पहुंचा ₹44.68 करोड़

मैनचेस्टर में इतिहास रचने के करीब जसप्रीत बुमराह

28 साल बाद फिर छाया ‘बॉर्डर’ का जादू