2026 में बंगाल TMC का, दिल्ली IND गठबंधन का: ममता

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2026 विधानसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) राज्य में सत्ता में वापसी करेगी और दिल्ली में इंडिया गठबंधन का कब्ज़ा होगा। डोरीना क्रॉसिंग पर आयोजित जनसभा में ममता ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाली प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ एक “राजनीतिक साजिश” रची जा रही है और भाषा के आधार पर उनकी पहचान को निशाना बनाया जा रहा है।

ममता बनर्जी ने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार ने गुप्त रूप से एक अधिसूचना जारी की है जिसमें बांग्ला बोलने के संदेह में लोगों को हिरासत शिविरों में डालने की बात कही गई है। उन्होंने केंद्र से पूछा, “क्या बांग्ला बोलने वाले सभी बांग्लादेशी या रोहिंग्या हैं? क्या बंगाल भारत का हिस्सा नहीं है?” उन्होंने यह भी कहा कि 22 लाख बंगाली श्रमिकों को जिस तरह टारगेट किया जा रहा है, वह भाजपा की रणनीति का हिस्सा है।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि ममता बनर्जी इस बयान के ज़रिए आगामी चुनावों से पहले भाजपा को कड़ी चुनौती देना चाहती हैं। उन्होंने केंद्र पर घुसपैठ और सीमाई निगरानी की जिम्मेदारी से भागने का आरोप लगाते हुए कहा, “बीएसएफ, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ अगर सीमाओं की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं, तो दोष बंगाल सरकार का कैसे हो सकता है?” ममता की इस आक्रामक रणनीति को 2026 में बंगाल की राजनीति के लिए निर्णायक माना जा रहा है।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में