बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल’, राहुल ने साधा निशाना

बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या ने न सिर्फ कानून-व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, बल्कि चुनावी माहौल को भी गर्मा दिया है। 4 जुलाई की इस सनसनीखेज घटना के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि “भाजपा और नीतीश कुमार की साझेदारी ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है।”

राहुल गांधी ने लिखा कि राज्य में अब लूट, हत्या और गोलीबारी जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं और सरकार अपराध पर काबू पाने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा, “हर हत्या, हर लूट, हर गोली एक चीख है बदलाव की।” राहुल के इस बयान ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस आगामी चुनाव में कानून-व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाने वाली है।

इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी त्वरित प्रतिक्रिया दी और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अपराध पर लगाम लगाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। हालांकि, विपक्ष के आरोप और जनता का आक्रोश बताता है कि सरकार के लिए यह मामला सिर्फ कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि साख का भी है।

ताज़ा खबर

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में

ममता बनर्जी आज शहीद सभा से फूंकेंगी चुनावी बिगुल

‘हथियार व्यापार’ से चलता है नॉर्थ कोरिया का खजाना

20 साल कोमा में रहने वाले ‘स्लीपिंग प्रिंस’ का निधन